मेरे शब्दों में मेरी कविता..
कविता को लोग
कहते हैं कला
किन्तु क्या यह
दिलों का सूनापन नहीं
या किसी की
दर्द भरी आंहें नहीं..
कभी-कभी
लगता हैं मुझे
खुशियों के लम्हे हैं कविता
किन्तु लोगो से कहते सुना
मन बहलाव का तरीका है कविता..
कुछ भी हो
आखिर मेरे दिल की
सच्ची कहानी है
मेरी कविता..!!
No comments:
Post a Comment